Site icon

सराफा कर्मचारी सडकों पर

सोने के आयात शुल्क में बढ़ोतरी और एक्साइज ड्यूटी लगाने के विरोध में सर्राफा कारोबारियों का आंदोलन 20वें दिन भी जारी रहा। राजस्थान सर्राफा संघ व सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी ने गुरुवार को मौन जुलूस निकाला। शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए छोटी चौपड़ पहुंचा। इससे पहले सर्राफा कारोबारियों द्वारा बड़ी चौपड़ पर धरना दिया। जिसे सर्राफा संगठनों के पदाधिकारियों ने संबोधित किया। जौहरियों ने कालीपट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन भी किया। बड़ी चौपड़ पर सर्राफा कारोबारी एकत्र हुए और एक जुलूस के रूप निकल पड़े। इसमें बरकत नगर, झोटवाड़ा, जाट के कुएं का रास्ता समेत कई जगहों से स्वर्णकार भी शामिल होने पहुंचे। मौन जुलूस बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, गोपालजी का रास्ता, लालजी सांड का रास्ता, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, किशनपोल बाजार से छोटी चौपड़ पहुंचा।


Exit mobile version