Site icon

व्‍यापारियों को रास नहीं आई मामूली राहत

बड़ी चौपड़ सर्राफा संघ के अध्यक्ष कैलाश नागौरी ने बताया कि आधार दर हमेशा घटती बढ़ती रहती है, इससे हमारी मांग पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। एक्साइज ड्यूटी को हटाया जाए, तभी आन्दोलन खत्म किया जा सकता है। वहीं दूसरी सर्राफा और रत्‍न व्‍यापारियों का देशव्‍यापी बंद शनिवार को 8वें दिन भी जारी है। शुक्रवार की शाम व्‍यापारियों ने विशाल मशाल जुलूस निकाल कर सरकार को चेताया था। अब आज शनिवार को व्‍यापारी रैली निकालेंगे। सराफा व्‍यापारी  बडी चौपड से राजभवन तक रैली निकालेंगे।


Exit mobile version