Site icon

आईओसी में आग, 2 झुलसे

आईओसी में आग लगने की जैसे ही सोमवार को खबर आई लोगों  में दहशत फैल गई । लोगों को वो दो साल पुरानी अब तक भीषण याद आ गई। शुक्र है कि आग ज्‍यादा गंभीर नहीं थी। जयपुर में इण्डियन ऑयल कम्पनी के बोटलिंग प्लांट में सोमवार को आग लगने से दो कर्मचारी झुलस गए। दोनों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक टैंकर से गैस निकालते समय चिंगारी निकलने से आग लग गई। सूत्रों के मुताबिक सुबह करीब दस बजे प्लांट के टैंक से टैंकर में गैस भरते समय प्रेशर के कारण पाइप हट गया, जिससे आग लग गई। मौके पर मौजूद वाहन चालक अनिल पांडे व वीरेंद्र आग की चपेट में आकर झुलस गए। अनिल पांडे की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है।


Exit mobile version