राजस्थान फैशन वीक सम्पन्न
तीन दिनों तक जयपुर में फैशन की चकाचौंध बिखरने के बाद राजस्थान फैशन वीक सम्पन्न हो गया। यहां होटल मैरियेट में 24 मई को इस शानदार आयोजन का आगाज हुआ था। पहले दिन बॉलिवुड थीम के तहत विवेक ऑबराय ने रैम्प पर कैटवॉक की थी। दूसरा दिन यानी कि शुक्रवार यहां नए डिजाइनर्स के लिए खास रहा। शनिवार को तीसरे दिन फैशन शेा का समापन हुआ। कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी इसमें शिरकत की। हांलाकि इस फैशन वीक का विवादों से भी नाता रहा। पहले तो इस आयोजन के नाम को लेकर ही जयपुर के विवेक शर्मा ने कोर्ट में चुनौती दी जिसे हाईकोर्ट ने शुक्रवार को खारिज कर दिया। फैशन वीक के पहले दिन एडस पीडित बच्चों को लेकर विवेक ऑबराय का मंच पर आना चर्चा का विषय रहा। बार बार यह अनाउंस किया गया कि ये एडस पीडित बच्चे हैं जो विवादों का कारण रहा।
Add Comment