कांग्रेस में ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर पर पद लेकर काम नहीं करने वाले नेताओं से पद छिनेंगे। कांग्रेस में ब्लॉक, जिलों और प्रदेश स्तर पर निष्क्रिय पदाधिकारियों से पद छीनकर सक्रिय नेताओं को दिए जाएंगे। इन नेताओं को पहले नोटिस दिया जाएगा, नोटिस के बाद भी काम नहीं करने के बाद ऐसे नेताओं से पद छीन लिए जाएंगे। प्रदेशाध्यक्ष चंद्रभान की अध्यक्षता में कांग्रेस पदाधिकारियों की रविवार को पीसीसी में हुई बैठक में संगठन से जुड़े कई मसलों पर चर्चा की गई।