Site icon

दिल्‍ली रवाना हुई वसुंधरा

वसुंधरा राजे शुक्रवार को दिल्‍ली रवाना हो गईं। माना जा रहा है कि प्रदेश भाजपा में मचे बवाल पर सफाई देने के लिए वो दिल्‍ली गई हैं। बताया जा रहा है कि वे कुछ दिन अपने घर पर ही आराम करेंगी। इसके विपरीत पार्टी सूत्रों का कहना है कि वे दिल्ली में पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकती हैं। साथ ही राजे वहीं से डेमेज कंट्रोल करेंगी। गौरतलब है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया की प्रस्तावित मेवाड़ जन जागरण यात्रा को लेकर उन्होंने काफी नाराजगी व्यक्त की थी। कोर कमेटी की बैठक के दौरान प्रभारी कप्तानसिंह सोलंकी के पास राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गड़करी का फोन आने और यात्रा को हरी झंडी दिए जाने की बात से वे बेहद खफा हो गई थीं।मीडिया में आकर उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की धमकी दी थी। इसके बाद वसुंधरा राजे के पक्ष में विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के इस्तीफे देने का सिलसिला शुरू हो गया था।यह सिलसिला दो दिन तक चलता रहा था। इस बीच, विरोधी खेमे ने अलग से बैठकें करके वसुंधरा समर्थकों पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई करने की रणनीति बनाई थी। परन्तु पार्टी हाईकमान ने इस्तीफों पर कोई कार्रवाई नहीं करने के संकेत दिए थे। इसके बाद पार्टी ने इस्तीफे देने वालों को नोटिस देने की कार्यवाही स्थगित कर दी। 


Exit mobile version