आई आई एस यूनिवर्सिटी में कल शुरू हुए मीडिया फैस्ट विविधा 23 के दूसरे दिन युवाओं का उत्साह दिखा l फैस्ट के दूसरे दिन फिल्म फेस्टिवल का मुख्य आकर्षण विभाजन की विभीषिका डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई जो भारत पाकिस्तान के विभाजन को चित्रित करती है l दूसरे दिन के विभिन्न कंपटीशन बडिंग जरलानिस्ट ,आर जे हंट में जयपुर के 12 कॉलेजों के स्टूडेंट्स ने जोश के साथ भाग लियाl
मीडिया फेस्ट के समापन समारोह के मुख्य अतिथि दैनिक भास्कर के स्टेट एडिटर मुकेश माथुर ने पत्रकारिता जगत में हो रहे बदलावों को चर्चा की । उन्होंने डिजिटल मीडिया में कार्य करने के गुणों की बात की । इस मौके पर आई आई एस यूनिवर्सिटी के फोटोग्राफी एंड सिनेमेटोग्राफी क्लब लेंस क्राफ्ट क्लब का शुभारभ किया गया ।
समापन समारोह में आए मुख्य अतिथि मुकेश माथुर ने बधाई देते हुए सभी स्टूडेंट्स को सही एवम सटीक पत्रकारिता करने के लिए प्रेरित किया एवम सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ट्रॉफी ब सर्टिफिकेट्स दिए ।





Add Comment