आज खालसा हेल्पींग हैण्ड के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा आईसीआईसीआई फाऊंडेशन स्किल अकादमी का दौरा किया गया। खालसा हेल्पींग हैण्ड आईसीआईसीआई फाऊंडेशन के सहयोग द्वारा समाज के जरुरत मंद लोगों को रोजगार दिलाने के उददेश्य से बच्चों व बच्चियोँ को रोजगार मुखी टेक्निकल व नोंन टेक्निकल कोर्से करवा रहा है।
इस प्रतिनिधि मंडल में खालसा हेल्पीँग हैण्ड के अध्यक्ष भुपिंदर सिंह पप्पी,महा सचिव जगजीत सिंह सूरी,उपाध्यक्ष कुलवन्त सिंह,संयुक्त सचिव हजूर सिंह, पब्लिक रिलेशन संयुक्त सचिव सुरजीत सिंह मक्कड शिविर संयोजक रविन्दर सिंह शामिल थे।संस्था हैड श्री अमर दीक्षित,फेकल्टि हैड़ मोहन सिंह चौपड़ा , श्वेता सिंह व पूनम जी ने सभी लेब्स व का दौरा करवाया व वहां की वर्किंग की जानकारी दी।मोहन सिंह जी ने जानकरी दी की अभी ये कोर्से ऑनलाइन करवाया जा रहा है ।ऑफ़लाईन कोर्से करने वाले बच्चों को दो उनिफोर्म निशुल्क दी जाती हैं व कोर्से करने के बाद 100% जॉब की प्लेसमेंट करायी जाती है।