Site icon

जयपुर नेशनल यूनीवर्सिटी, जयपुर

जयपुर नेशनल यूनीवर्सिटी, जयपुर
Jaipur National Unversity,Jaipur

भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों के लिए जयपुर एक जाना पहचाना पर्यटन स्थल है। यहां के महल, किले, उद्यान, संग्रहालय, कला और दस्तकारी, रत्न और आभूषण उद्योग आदि दुनियाभर में मशहूर है। इसके साथ ही जयपुर उच्च शिक्षा के  क्षेत्र में भी तेज गति से प्रगति कर रहे शहरों में शुमार हो चुका है। जयपुर में उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की मांग लगातार बढ रही है और जयपुर के शिक्षण संस्थान इन मांगों पर खरा उतरने में कामयाब भी हो रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण फरवरी-मार्च 2013 में घोषित हुआ सीएस का परिणाम था, जिसमें राज्य के 25 टॉपर विद्यार्थियों में 11 जयपुर के थे। उच्च गुणवत्तापपूर्ण  शिक्षा देने के मामले में जयपुर में एक से बढ़कर एक शिक्षण संस्थान हैं जिनमें जयपुर नेशनल यूनीवर्सिटी भी एक है।

[tab: Address]

Jaipur National University (JNU)

Jaipur-Agra Bypass,
Near New RTO office,
Jaipur, Rajasthan 302025

[tab: Contact Details]

Tel. No. : 0141- 2753377, 0141-2754399
Mob. No. : +91-9351288101
Email at : admissions@jnujaipur.ac.in

[tab:END]

जयपुर नेशनल यूनीवर्सिटी, जयपुर

जयपुर नेशनल यूनीवर्सिटी, जयपुर की स्थापना 2007 में हुई एवं 2008 में इसे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अधिनियम 1956 की धारा 2 च के तहत वांछित प्रोग्रामर के लिए अनुमोदन मिला है। इतने कम समय में जयपुर नेशनल यूनीवर्सिटी ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सीखने के लिए अनुकूल माहौल देने की अपनी प्रतिबद्धता के कारण देश में खुद के लिए एक खास  जगह बना ली है। इस यूनिवर्सिटी ने शिक्षण और अनुसंधान के उच्च मानकों का प्रदर्शन किया है। यहां अत्यंत योग्य और अनुभवी शिक्षकों द्वारा अध्यापन कराया  जा रहा है। भारत में बायोस्पेक्ट्रम द्वारा शीर्ष 20 बीसी स्कूलों द्वारा किये मतदान में तीन बार इस विश्वविद्यालय को चुना जा चुका है।

विजन
यूनिवर्सिटी सिर्फ शिक्षा पर ही ध्यान केंद्रित नहीं करती बल्कि यहं छात्रों में आवश्यक कौशल के विकास पर भी ध्यान देती है जिससे वे जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना कर सकें। विश्विद्यालय प्रशासन शिक्षा के क्षेत्र पर पूरा भरोसा करता है और छात्रों को पढ़ने के लिए तार्किकता पूर्ण ज्ञान के लिए प्रेरित करता है। ताकि वे जीवन के हर क्षेत्र में अपनी तर्क बुद्धि से नतीजों तक पहुंचे और स्पष्ट संवाद करने में सक्षम हो सकें।

लोकेशन
जयपुर नेशनल यूनीवर्सिटी जयपुर एयरपोर्ट के पास स्थित है। यहां से सिर्फ आधे घंटे की दूरी पर जयपुर रेल्वे स्टेशन और बस स्टैण्ड पहुंचा जा सकता है। पूरे जयपुर शहर से यह अच्छी तरह से पब्लिक ट्रांसपोर्ट प्रणाली से जुड़ा हुआ है।

पाठ्यक्रम
जयपुर नेशनल यूनीवर्सिटी विद्यार्थियों को स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की एक विस्तृत श्रंखला उपलब्ध कराती है। इसके अलावा डिस्टेंस एज्यूकेशन उपलब्ध कराने में भी यह विश्वविद्यालय अग्रणी है। यहां इंजीनियरिंग, लाइफ साइंस और एप्लायड साइंसेज, प्रबंधन, फार्मेसी, वाणिज्य, साहित्य, कंप्यूटर, मीडिया एवं पत्रकारिता और नर्सिंग क्षेत्र के पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं।

जयपुर नेशनल यूनीवर्सिटी ही क्यों
जयपुर नेशनल यूनीवर्सिटी में अध्ययन और अध्यापन का सार्थक और अच्छा वातावरण विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जाता है। इसके साथ पाठ्यक्रम के अलावा भी उनमें जीवन से जुड़े अन्य क्षेत्रों की स्किल भी विकसित करने में मदद करता है। व्यक्तित्व विकास करना यहां की महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं में से एक है। इसके अलावा विद्यार्थियों को इस तरह से तैयार किया जाता है, ताकि वे समाज में जाकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दें और एक अच्छे नागरिक के तौर पर अपने दायित्व भी समझें। समय समय में विद्यार्थियों के लिए मोटिवेशनल कक्षाओं और फेकल्टी का इंतजाम किया जाता है ताकि वे हर क्षेत्र में आगे बढ़े, अपना आत्मविश्वास बढ़ाएं और चुनौतियों का सामना करें। निश्चित तौर पर एक अच्छे शिक्षण संस्थान में न केवल अच्छे  विद्यार्थियों का बल्कि अच्छे व्यक्तित्वों का भी निर्माण होता है। जयपुर नेशनल यूनीवर्सिटी ऐसी ही संस्थान है।


Exit mobile version