शिक्षा क्षेत्र

एचजेयू और यूएनएफपीए में 12 जून को होगा एमओयू

जेंडर सेंसेटिव संबंधी मुद्दों की पढ़ाई करेंगे पत्रकारिता के छात्र

जयपुर। पत्रकारिता के छात्रों में लैंगिक समानता के प्रति समझ बढ़ाने के लिए हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय (एचजेयू) तथा संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) में 12 जून को एक समझौते पर साइन किए जाएंगे। इस एमओयू के तहत एचजेयू के छात्रों और पत्रकारों को जेंडर सेंसेटिव संबंधी मुद्दों के बारे में ट्रेनिंग और मेंटरशिप दी जाएगी। इससे छात्रों और पत्रकारों को सामाजिक सरोकारों को समझने में मदद मिलेगी।


यूएनएफपीए के राजस्थान हेड दीपेश गुप्ता ने बताया कि एचजेयू परिसर में आयोजित होने वाले इस एमओयू के दौरान एचजेयू की कुलपति प्रो. सुधि राजीव, यूएनएफपीए की कंट्री डायरेक्टर एंड्रिया वोजनार, जेंडर एंड ह्यूमन राइट्स स्पेशलिस्ट शोभना बोयले और कम्युनिकेशन एवं मीडिया एनालिस्ट अवनी सिंह मौजूद रहेंगे। एचजेयू के जरिए दिए जाने वाले इस ट्रेनिंग और मेंटरशिप कार्यक्रम से छात्रों को जनसंख्या की गतिशीलता, किशोर विकास और कल्याण तथा लिंग संबंधी चिंताओं के बारे में समझने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही छात्रों और भविष्य के पत्रकारों को इन विषयों पर लिखने में आसानी होगी।

%d bloggers like this: