Site icon

एसकेडी यूनिवर्सिटी में मंचित नाटक ने जगाई संवेदनाएं

drama staged in SKD University aroused emotions

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर किया जागरूक

हनुमानगढ़, 10 अक्टूबर।
गुणवत्तापरक शिक्षा के अग्रणी केंद्र श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय के साइकोलॉजी एवं क्लिनिकल साइकोलॉजी विभागों के संयुक्त तत्वावधान में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इस वर्ष की वैश्विक थीम रखी है ‘हमारा मन हमारा अधिकार – मानसिक स्वास्थ्य वैश्विक मानवाधिकार'।

इस कार्यक्रम में बचपन से लेकर बुढ़ापे तक की सामान्य मानसिक बिमारियों और उनसे जुडी समस्याओं के बारे में भी बताया गया जिसमें डिप्रेशन, स्क्रीझोफ्रेनिया, चिंता, मनोग्रस्तता-बाध्यता आदि मानसिक बीमारियां शामिल हैं। साथ ही मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की गई। विभाग के डॉ. आनंद कुमार सिंह और डॉ. पवन कुमार ने विभिन्न मानसिक बीमारियों और उनकी रोकथाम के कारगर उपायों के बारे में विस्तार से बताया।

कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य संबंधित नाटक का मंचन किया गया जिसमें स्टूडेंट्स के प्रभावी संवाद कौशल ने मानवीय संवेदनाओं को जगा दिया और साथ ही संदेश दिया कि मानसिक हेल्थ हरेक व्यक्ति के लिए आधारभूत मानव अधिकार है और प्रत्येक नागरिक को अधिकार है कि वे मानसिक स्वास्थ्य के मानक स्तर को जीवन में निरंतर प्राप्त करें। इसके अंतर्गत चिकित्सा सुविधाओं की सहज सुलभता, सामाजिक स्वीकृति एवं सम्मान और बेहतर मानसिक स्वास्थ्य के लिए प्रदान की जाने वाली अन्य परिस्थितियां भी सम्मिलित हैं।

इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के उप कुलपति डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने कहा मानसिक स्वास्थ्य जैसे अति संवेदनशील विषय पर विमर्श समाज के लिए सामयिक जरूरत है जिसमें मानवीय गरिमा को सुनिश्चित किया जा सके। कार्यक्रम का संचालन विभाग की स्टूडेंट्स फलक गांधी और रितिका मणि ने किया। कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के टीचिंग स्टाफ के साथ विविध विभागों के स्टूडेंट्स भी उपस्थित थे।

डॉ. संजय मिश्रा
जन-संपर्क विभाग
एसकेडी यूनिवर्सिटी
98295 58069/ 92516 67417
Exit mobile version