Site icon

SKD University made a world record in Yogasana for the second time

SKD University made a world record in Yogasana for the second time (2)

भारत का गौरव ‘योग' ओलंपिक खेलों में होगा शामिल- आर्य

एसकेडी यूनिवर्सिटी ने दूसरी बार योगासन में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

बाढ़ आपदा में उत्कृष्ट नेतृत्व के लिए जिला कलेक्टर सम्मानित

हनुमानगढ़, 29 अगस्त।
योग भारत की समृद्ध संस्कृति, अस्मिता और गौरव से जुड़ा विषय है, इसलिए दुनियाभर में जहां भी योग का प्रभाव बढ़ रहा है, वहां के जनमानस में भारत और भारतीयता के लिए और अधिक स्वीकृति भी बढ़ी है। ये कहना है और हरियाणा योग बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जयदीप आर्य का। वे आज गुणवत्तापरक शिक्षा के अग्रणी केंद्र श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय के योग विभाग की पहल पर योग और आसनों के विशिष्ट संयोजन से तैयार ‘एसकेडीयू स्पेशल योगासन श्रृंखला' के विश्व कीर्तिमान कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि संबोधित कर रहे थे।

योगासन भारत के राष्ट्रीय महासचिव श्री आर्य ने कहा कि मानसिक तनाव से जूझती दुनिया ने योग को अपना लिया है। योग का बाजार और विस्तार निरंतर अपनी गति बनाये हुए है और योग में रोजगार के विपुल अवसर पैदा हो रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में योग को खेलों के महाकुंभ यानी ओलंपिक में भी शामिल किया जायेगा, जिसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर रुक्मिणी रियार ने कहा कि ये आयोजन योग और हनुमानगढ़ दोनों के लिए प्रतिष्ठा का विषय है। उन्होंने स्वयं योगासन सीरीज के वर्ल्ड रिकॉर्ड कार्यक्रम के प्रतिभागियों के बीच जाकर उनका मनोबल बढ़ाया।

एसकेडी यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन दिनेश कुमार जुनेजा ने बताया कि योग के लिए शुरू की गई ये खास मुहिम को आगे भी जारी रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि योग में दूसरी बार यूनिवर्सिटी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है जो पूरे प्रदेश के लिए उल्लेखनीय घटना है।

उत्कृष्ट नेतृत्व के लिए कलेक्टर सम्मानित

आयोजन समिति के संरक्षक और गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने कहा कि जल प्लावन के वक्त जब कई क्षेत्रों में बाढ़ से काफी नुकसान हुआ, उस समय जिला कलक्टर की रणनीतिक सूझबूझ और कुशल नेतृत्व के कारण बाढ़ की संभावित त्रासदी से हनुमानगढ़ की जनता को सुरक्षित बचा लिया गया। लायंस क्लब के साथ अन्य स्थानीय संस्थाओं ने जिला कलक्टर को सम्मानित कर आभार जताया।

दस मिनट में रोग छूमंतर पुस्तक का लोकार्पण

35 तरह के योगासनों से सजी ‘एसकेडीयू स्पेशल योगासन श्रृंखला' पर आधारित पुस्तिका का अतिथियों ने लोकार्पण किया। पुस्तिका में पूरी सीरीज को चित्रों के साथ दर्शाया गया है और इसे जन सामान्य के लिए वितरित किया जायेगा।

इस अवसर पर उल्लेखनीय योगदान करने वाले योगाचार्य और योग शिक्षकों को योग रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स के प्रतिनिधि डॉ. अशोक बिश्नोई, महाराष्ट्र से योगा थेरेपिस्ट डॉ. दिलीप पाटिल, डॉ. पल्लवी करवाने, जोधपुर से डॉ. रवि शास्त्री, डॉ. राजेश योगाचार्य, राजस्थान योगासन भारत के सचिव डॉ. संदीप कासनिया, सामाजिक संगठन और शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित विश्वविद्यालय स्टाफ और बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन समाजसेवी भीष्म कौशिक ने किया।

जन-संपर्क विभाग
एसकेडी यूनिवर्सिटी
98295 58069/ 92516 67417

Exit mobile version