शिक्षा क्षेत्र

सेवा विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया

Celebrated the anniversary of Seva Vidyalaya

प्रोफेसर डाँ राधा गुप्ता एवं डाँ प्रहलाद कुमार गुप्ता द्वारा शिक्षा सागर कालोनी, सांगानेर में निर्धन बच्चों के लिए संचालित सेवा विद्यालय का छठा स्थापना दिवस 27 फरवरी रविवार को मनाया गया जिसमें विद्यालय के 70 बच्चों एवं उनके परिवारजनों की उपस्थिति रही । बच्चों ने योगासनों का प्रदर्शन किया तथा प्रातःकालीन स्तुति मंत्र, गायत्री मंत्र, शांति मंत्र दोहराया तथा गणेश वंदना व कृष्ण भजनों पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किये।

26 फरवरी, 2017 को विद्यालय की स्थापना की गई थी। इसी अवसर पर प्रोफेसर डाँ राधा गुप्ता एवं डाँ प्रहलाद गुप्ता के विवाह की वर्षगांठ पर उन्होंने एक दूसरे को माला पहनाई। उपस्थित सभी ने उन्हें शुभकामना दी।
कार्यक्रम के अंत सबने भोजन प्रसादी का आनंद लिया।

डाँ प्रहलाद कुमार गुप्ता
9414920926
8949574117

%d bloggers like this: