Site icon

स्वयंसेवकों का लगेगा मेला

जामडोली में शनिवार को भारी जमावड़ा जुटेगा। आरएसएस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जुटेंगे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तीन दिवसीय चैतन्य शिविर का अनौपचारिक शुभारंभ हुआ। जामडोली के केशव विद्यापीठ में सर संघचालक मोहन राव भागवत ने संघ सरिता प्रदर्शनी का उद्घाटन कर इसकी शुरुआत की। पहले दिन समन्वय समिति की बैठक हुई जिसमें संघ से जुड़े विभिन्न संगठनों के प्रदेश पदाधिकारी और भाजपा नेता मौजूद रहे। बैठक में देश की वर्तमान परिस्थितियों के साथ महंगाई और भ्रष्टाचार से जुड़े मुद्दे छाए रहे। शनिवार को शिविर की विधिवत शुरुआत होगी जिसमें प्रदेशभर से करीब आठ हजार स्वयं सेवक शामिल होने की संभावना है।


Exit mobile version