Site icon

बारिश का कहर

एक बार  पिफर से बारिश का कहर शुरु हो गया। गुलाबी नगर में रविवार की शाम बदरा बरसने लगे और लोगों की सांसे थमने लगी। अभी मंगलवार रात को बारिश्‍ा के कहर से शहर में दस लोगो की जान चली गई थी। कई इलाकों से तो अब तक पानी निकला भी नहीं था। कई जिलों में बाढ़ के हालातों के बीच रविवार रात राजस्थान के 11 जिलों में फिर से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। राजधानी जयपुर में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है और निचले इलाकों में पानी भरना शुरू हो गया है। परकोटे में जगह-जगह पानी भर गया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पिछले पांच दिनों से बारिश कहर बन कर बरस रही है। जयपुर सहित शेखावाटी के कई शहरों में निचली आबादी क्षेत्र पानी में डूबे हुए हैं। ऎसे में रविवार को फिर से भारी बारिश ने मुसीबत को बढ़ा दिया है। जयपुर जिला प्रशासन ने भारी बारिश के अंदेशे को गंभीरता से लेते हुए सभी अघिकारियों की छुट्टी 30 अगस्त तक निरस्त कर दी हैं।


Exit mobile version