Site icon

अधिकारियों को घेरा

दशहरा कोठी में नाला सफाई का जायजा लेने पहुंचे प्रशासन के आला अधिकारियों को लोगों ने जमकर खरी खोटी सुनाई। नगरीय विकास विभाग के प्रमुख सचिव जीएस संधू व कलेक्टर नवीन महाजन की मौजूदगी में लोगों ने नगर निगम व जेडीए की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर की। स्थानीय लोगों का कहना था कि हालात जब पूरी तरह से बिगड़ गए है, तब जाकर अफसरों ने यहां की सुध ली है। गौरतलब है कि जेडीए व नगर निगम ने रविवार से शहर के नाल तलाई, ब्रह्मपुरी व कागदीवाड़ा के नालों की सफाई का काम शुरू किया है। ये नाले पिछले तीस सालों से साफ नहीं हुए हैं। नागतलाई नाले में किए जा रहे सफाई कार्य को जांचने पहुंचे सचिव जीएस संधु को उलाहना सुनना पड़ा। प्रशासन को आया देख स्थानीय लोग बड़ी तादाद में एकत्र हो गए और अफसरों को कोसा। लोगों की नाराजगी इस बात पर थी कि चार दिन से हालात बिगड़े हुए हैं। लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। तेज बारिश के बाद नाले से निकला मलबा सड़क पर आ गया। कॉलोनियों के भीतर दो-दो फीट तक कीचड़ भरा पड़ा है। दोपहिया वाहनों को भी अंदर जाने में परेशानी हो रही है। जबकि निगम अफसरों ने इस ओर आकर भी नहीं देखा।


Exit mobile version