Site icon

सिक्‍का मेले से व्‍यापारी खुश

जनता को महसूस हो रहे सिक्कों के अभाव को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने आज चौडा रास्ता स्थित एच.डी.एफ.सी. बैंक की शाखा में सिक्का मेला आयोजित किया। भारतीय रिजर्व बैंक के जयपुर कार्यालय के कोषपाल  सुजश राहा ने बताया कि रिजर्व बैंक जनता को सीधे सिकके पहुंचाने की अपनी मुहिम के तहत ऐसे मेले आयोजित करता रहता है। बैंक ने अब इस कार्य में मुद्रा तिजारी वाली बैंक शाखाओ का सहयोग लेना भी शुरु कर दिया है। उनहोने कहा कि आज एच.डी.एफ.सी. बैंक की चौड़ा रास्ता स्थित चेस्ट शाखा से एक, दो, पांच मूल्य वर्ग के सवा-सवा लाख सिक्कों के अलावा दस रुपयों की नई गड्डियों का वितरण भी किया गया। राहा ने बताया कि रिजर्व बैंक के अधिकारियों की देखरेख में एचडीएफसी के स्टाफ ने इन सिक्कों का जनता में वितरण कार्य किया। रिजर्व बैंक के कोषपाल सुजश राहा के अलावा वहां ओ.एस.राठौड और मनमोहन सिंह कपूर भी मौजूद थे। राहा ने बताया कि बैंक इसी महीने इस तरह के अन्य मेले नगर के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित करेगा जिससे आम जन को सीधे ही सिक्कों की आपूर्ति की जा सके। इस सप्ताह शनिवार को राजापार्क  में पंजाब नेशनल बैंक और अगले सप्ताह मंगलवार को बैंक ऑफ बडौदा की चेस्ट शाखाओं के माध्यम से रिजर्व बैंक सिक्कों का वितरण करने की योजना है।


Exit mobile version