Site icon

व्यापरियों ने की सराहना

महंगाई बढऩे के साथ साथ ही बाजार में छोटे नोटों और सिक्कों की किल्लत में आने लगी है। इसी कारण बैंकों की ओर से समय समय पर विशेष कैम्प लगा कर सिक्कों का वितरण किया जा रहा है। मंगलवार को बीओबी ने इसी क्रम सिक्का वितरण किया। बैंक ऑफ बड़ौदा और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने शहर के बाजारों में सिक्का वितरण की शुरुआत की है। मंगलवार को चांदपोल बाजार में सिक्के बांटे गए। व्यापारियों ने इस कैम्प की सराहना की। उनका कहना है कि इससे हम ग्राहक को परेशान करने की मजबूरी से भी निजात पा सकेंगे।


Exit mobile version