कॉल सेंटर होगा एक्टिव
नगर निगम के बाद अब जेडीए भी कॉल सेंटर पर ध्यान दे रहा है। जेडीए से जुड़ी शिकायतों का अब जल्द समाधान हो सकेगा। बुधवार से यहां कॉल सेंटर की विधिवत शुरुआत हुई। अब तक ये कॉल सेंटर ट्रायल पर चल रहा था। ट्रायल के दौरान पब्लिक से अच्छा रेस्पोंस मिला। शुरुआत में कॉलसेन्टर 12 घंटे चलेगा। अगले महीने से यहां राउंड द क्लॉक शिकायतें दर्ज कराई जा सकेंगी। जेडीसी कुलदीप रांका ने बताया कि कॉल सेंटर में दर्ज होने वाली हर शिकायत को समय पर दूर किया जाएगा। वो खुद इसकी मॉनिटरिंग करेंगे।
Leave a Reply