Site icon

सुरक्षा मुहैया कराए सरकार

हाईकोर्ट में सोमवार को रामगढ़ बांध अतिक्रमण मामले में सुनवाई हुई। कोर्ट ने मॉनिटरिंग कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर अतिक्रमण हटाने वाले दस्ते को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए। अदालत ने जयपुर ग्रामीण रेंज आईजी को पर्याप्त पुलिस फोर्स उपलब्ध कराने के आदेश दिए। वहीं रेवन्यू बोर्ड को बांध से संबंधित रेफरेंस कमेटी को सौंपने के निर्देश दिए। हालांकि कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में अब तक की गई कार्रवाई पर संतोष जताया है। मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस एम एन भंडारी ने कूकस बांध और आनासागर जलाशय के पानी के सैंपल लेकर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।


Exit mobile version