Site icon

दिल्ली कूच करेंगे कार्यकर्ता

भाजपा प्रदेश कार्यालय में रविवार को पंचायतीराज प्रकोष्ठ की जयपुर जिला कार्यसमिति की बैठक हुई। जिसमें 17 नवबंर को दिल्ली में प्रस्तावित पंचायतीराज व्यवस्था की कमियों को लेकर होने वाली सभा पर चर्चा की गई। प्रकोष्ठ पदाधिकारियों ने बताया कि इस सभा में प्रदेश से करीब 3 हजार कार्यकर्ता जाएंगे। बैठक में प्रकोष्ठ के मंडल संयोजकों और पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई। भाजपा का कहना है कि प्रदेश में पंचायतीराज व्यवस्था के हालात काफी खराब हैं। जांच के नाम पर सरपंचों को जेल भेजा जा रहा है।


Exit mobile version