न्यायिक अधिकारी एपीओ
राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने शुक्रवार को 5 न्यायिक अधिकारियों को एपीओ कर दिया। एपीओ किए गए अधिकारियों में 3 जिला जज और एडीजी शामिल हैं। दारिया एनकाउंटर मामले में भाजपा विधायक राजेन्द्र राठौड़ को दोषमुक्त करने का फैसला देने वाले जज पीसी जैन को भी एपीओ कर दिया गया है। जैन की जगह बीके माथुर को नियुक्ति दी है। गौरतलब है कि पीसी जैन के निर्णय की हाईकोर्ट की विजिलेंस विंग जांच कर रही है।
Leave a Reply