Site icon

पवार आएंगे 3 को

मुख्‍यमंञी ने बुधवार को केबिनेट में कुछ जिलों में आकाल की स्थिति की घोषणा कर दी। केन्‍द्र से भी मदद की उम्‍मीद है। इसी कारण सूखे की स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार 3  अगस्त को यहां आ रहे हैं। उनके साथ विभाग के विशेषज्ञ अफसरों का दल भी आएगा। कृषि मंत्रालय के केंद्रीय सचिव आशीष बहुगुणा ने राज्य सरकार को इस संबंध में सारी जानकारी एकत्र कर तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री के साथ बैठक में राज्य की ओर से जिलों में बारिश की कमी के कारण उपजे हालात के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही भूजल और सतही जल की स्थिति, पेयजल के परिवहन, पशुधन की स्थिति और पशुओं के चारे और चिकित्सा की व्यवस्था के बारे में भी ब्यौरा देकर सहायता की मांग की जाएगी। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने सभी जिलों से बारिश की स्थिति और सूखे के हालात के बारे में जानकारी मंगवा ली है। इस बीच केंद्र सरकार ने सूखे जैसी स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार को 424 करोड़ रुपए की राशि जारी करवा दी है। इसे प्राथमिक सहायता के रूप में देखा जा रहा है।


Exit mobile version