अभी चौबीस घंटे ही नहीं बीते थे, देश में फिर अंधकार छा गया। इस बार तीन ग्रीड फेल हो गई। मंगलवार को एक बार फिर बिजली गुल हो गई। इस बार तीन ग्रिड फेल होने से तकरीबन आधा देश अंधेरे में डूब गया। कुछ देर के लिए हमारा पूरा प्रदेश भी अंधकार में रहा। घर, दफ्तर, रेलवे, अस्पताल, सब जगह की बिजली एक बजे गुल हो गई। इमरजेंसी जोन और वीवीआईपी इलाकों में कुछ ही देर में वैकल्पिक व्यवस्था की गई। हालांकि राजधानी जयपुर में शाम तक ही स्थिति सुधर पाई। डिस्कॉम का दावा है कि 60 फीसदी बिजली की व्यवस्था कर दी गई है। जयपुर में लाइट न होने से लगभग लगभग कुछ घंटो के लिए पूरा जयपुर का काम काज ठप सा हो गया।
