Site icon

दावे बडे, हालत खराब

प्रदेश के उर्जा मंञी ने दावा किया है कि अब बिजली नहीं जाएगी। सबकुछ सुधर गया है। उन्‍होंने ओवर ड्रॉ में राज्‍य की ओर से कोई गलती न होने की भी बात कही जिस कारण पूरे प्रदेश में दो दिन बिजली गुल रही थी।  वहीं हकीकत यह है कि पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन की ओर से बिजली काटने की चेतावनी और दो बार ग्रिड फेल होने के बाद भी राजस्थान सहित चार पड़ोसी राज्यों की ओर से ओवर ड्रॉ की स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। वर्तमान में ये राज्य 1400 मेगावाट से अघिक बिजली ओवर ड्रॉ कर रहे हैं। यहीं हालत रही तो उत्तरी ग्रिड एक बार फिर ठप हो सकता है। वर्तमान में ओवर ड्रॉ के बावजूद प्रदेश के करीब पचास फीसदी हिस्सों में बिजली की व्यवस्था नहीं हो पाई है। ग्रिड से जुड़ी हुई 36 में से 12 लाइनें फिलहाल बंद हैं। राजस्थान एसएलडीसी के आंकड़ों के अनुसार, उत्तरी ग्रिड से राजस्थान को 1471 मेगावाट बिजली ड्रॉ करने की इजाजत है।


Exit mobile version