Site icon

जंच गई जयपुर की लोकेशन

जयपुर। निर्माता निर्देशक केसी बोकाडिया अपनी आगामी फिल्म और सीरियल के शूट के लिए जयपुर को चुना है। बोकाडिया की फिल्म द डर्टी पॉलिटिक्स मेड़ता और जयपुर के कुछ हिस्सों में शूट की जाएगी। फिल्म में ओमपुरी, आशुतोष राना और मलिका शेरावत अभिनय करेंगे। बोकाडिया दूरदर्शन के लिए सीरियल्स भी तैयार कर रहे हैं जिनके लिए उन्हें जयपुर के आसपास के गांवों की लोकेशन जंच गई है।


Exit mobile version