Site icon

रितिक ने किया एड

जयपुर। अभिनेता रितिक रोशन 16 अक्टूबर को जयपुर में थे। वे यहां एक  एड फिल्म की  शूटिंग करने आए थे। उन्होंने आमेर रोड पर जोरावरसिंह गेट के पास एक होटल में इस शूट को अंजाम दिया। रोशन को देखने के लिए उनके चाहने वालों की भीड़ वहां जुट गई। इस घड़ी के विज्ञापन में भी जयपुर का हेरिटेज और कल्चर बयान किया गया। शूट अलग अलग लोकेशंस पर  होगा। इस क्रम में सामोद में भी शूट होना है। इसके  बाद रितिक का अजमेर ख्वाजा साहब की दरगाह पर जियारत करने का भी प्रोग्राम है।


Exit mobile version