Site icon

बेंजामिन आए जयपुर

डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन की ओर से दिल्ली में चल रही अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में हिस्सा लेने आए इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन के सेक्रेटरी जनरल रेमंड बेंजामिन एक दिवसीय यात्रा पर जयपुर आए। बेंजामिन की यह निजी यात्रा थी, जिसमें उन्होंने शहर के कुछ पर्यटन स्थलों का दौरा किया। राज्य सरकार के विशेष मेहमान के रूप में जयपुर आए बेंजामिन ने यहां सिविल एविएशन के अधिकारियों से कोई अधिकारिक बैठक नहीं की। दिल्ली में डीजीसीए की ओर से एशिया पेसेफिक रीजन की इस कॉन्फरेंस के बेंजामिन विशेष अतिथि थे। इसमें 36 देशों का प्रतिनिधित्व रहा। कॉन्फेरंस में तकनीकी पक्षों के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कला-संस्कृति व हेरिटेज मूल्यों का आदान-प्रदान तथा पर्यटन के विकास को लेकर चर्चा की गई।


Exit mobile version