Site icon

मिलेट्स महोत्सव के पोस्टर का न्यूयॉर्क में विमोचन

Poster of Millets Festival released in New York


वर्चुअल कार्यक्रम में केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन, जयपुर फुट-यूएसए के चेयरमैन प्रेम भंडारी और न्यूयॉर्क में भारत के काउंसल जनरल रणधीर जायसवाल ने किया महोत्सव का शुभारंभ
जयपुर। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र की ओर से वर्ष 2023 को इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर के रूप में मनाने की घोषणा के बाद भारत सहित दुनियाभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत शुक्रवार देर रात को मिलेट्स महोत्सव के पोस्टर का दिल्ली एवं न्यूयॉर्क में एक साथ ऑनलाइन मंच पर विमोचन किया गया।

वर्चुअल रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय विदेश और संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन, न्यूयॉर्क में जयपुर फुट-यूएसए के चेयरमैन प्रेम भंडारी और न्यूयॉर्क में भारत के काउंसल जनरल रणधीर जायसवाल ने जयपुर के स्वयंसेवी संगठन लोक संवाद संस्थान की ओर से सितंबर माह में आयोजित किए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स फेस्टिवल के पोस्टर का विमोचन किया। इसी के साथ लोक संवाद संस्थान की ओर से मिलेट्स महोत्सव के वर्ष भर के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों की भी औपचारिक शुरुआत हो गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वी मुरलीधरन ने कहा कि भारत में पीएम मोदी के नेतृत्व में सालभर तक मिलेट्स के बारे में आम आदमी को जागरूक करने के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार मिलेट्स महोत्सव के जरिए खाद्यान्न की नई परिभाषाओं से दुनिया को अवगत कराएगी।

जयपुर फुट के यू एस चेयरमैन प्रेम भंडारी ने कहा कि दुनियाभर में फैले 4 करोड़ अप्रवासियों को मिलेट्स के कार्यक्रमों से जोड़ने के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा दुनिया भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर अब मिलेट्स को अपने भोजन का हिस्सा बनाने के लिए संकल्प ले रही है।

न्यूयॉर्क में भारत के काउंसल जनरल रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत की पहल पर योग और अहिंसा के अंतरराष्ट्रीय दिवसों के बाद अब मिलेट्स का भी अंतरराष्ट्रीय वर्ष मनाया जा रहा है। भारत भारत के यह अभियान वैश्विक शांति और वैश्विक स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मिलेट्स महोत्सव को न्यूयॉर्क सहित पूरे अमेरिका में मनाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।

फेस्टिवल के सेक्रेटरी जनरल कल्याण सिंह कोठारी ने बताया कि फेस्टिवल की थीम ‘मिलेट्स का मैजिक: दमदार मिलेट्स' रखा गया है। उन्होंने बताया कि फेस्टिवल में कई संस्थाओं से जुड़े कार्यक्रम का संचालन राजस्थान विश्वविद्यालय के जनसंचार केंद्र के पूर्व अध्यक्ष प्रो संजीव भानावत ने किया। कार्यक्रम में भारत सहित दुनिया के विभिन्न देशों से अनेक प्रतिनिधियों ने इसमें सहभागिता की। गौरतलब है कि लोक संवाद संस्थान की इस पहल को यूनिसेफ-राजस्थान सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय संस्थाओं के सहयोग से 25 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2023 तक गुलाबी नगरी जयपुर में मिलेट्स महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इस 8 दिवसीय उत्सव के तहत जन भागीदारी से जन आंदोलन के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

Exit mobile version