स्थापना दिवस 7 नवम्बर पर स्काउट, गाइड फ्लैग (झण्डा स्टिकर) का विमोचन
जयपुर, 7 नवम्बर। राजस्थान राज्य स्काउट, गाइड के तत्वाधान में 7 नवम्बर 2019 को भारत स्काउट व गाइड के स्थापना दिवस पर गुरूवार को जयपुर कलेक्ट्रेट में जिला कलक्टर श्री जगरूप सिंह यादव द्वारा स्काउट गाइड फ्लैग (झण्डा स्टिकर) का विमोचन किया गया। स्काउट, गाइड संगठन को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा फ्लैग बिक्री योजना प्रारम्भ की गई है।
इसके अन्तर्गत 7 से 14 नवम्बर 2019 के मध्य जिले में स्काउट, गाइड जन सामान्य को फ्लैग (झण्डा स्टिकर) प्रदान कर 10 रूपये आर्थिक सहयोग लेंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) श्री शंकर लाल सैनी भी मौजूद थे। फ्लैग विमोचन के अवसर पर रामजस लिखाला सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट, श्रीमती उषा पवार, सहायक संगठन आयुक्त, गाइड मण्डल सचिव डॉ. आदेश चतुर्वेदी, श्रीमती तारा शर्मा, श्री रेवडमल, स्काउट सहायक के अलावा रोवर्स व रेजर्स भी उपस्थित थे।
Leave a Reply