” पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी आफ इण्डिया (पी आर एस आई) जयपुर चैप्टर ” द्वारा शनिवार 24 फरवरी 2018 को यूथ हॉस्टल, जयपुर में फागोत्सव एवं होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें चैप्टर के सदस्यों और उनके परिजनों ने उत्साह उमंग और उल्लास के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्वान चिंतक एवं साहित्यकार तथा चैप्टर के वरिष्ठ सदस्य डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘ कुसुम ‘ने की। अपने सम्बोधन में डाॅ. कुसुम ने कहा कि होली के पावन पर्व को हमें मिल जुल कर सदाशयता के साथ मनाना चाहिए, और त्योंहार का भरपूर आनंद लेना चाहिए। उन्होंने होली पर स्वरचित कविता ” अबकी बार मनायेंगे होली एक नरेंद्र अंदाज़ से ” भी सुनाई जिसे श्रोताओं ने करतल ध्वनि से सराहा।
कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने जहां ढफ और चंग पर होली गीत संगीत की प्रस्तुति दी वहीं चैप्टर के सदस्यों व उनके परिजनों श्री ईश्वर दत्त माथुर, श्री आत्माराम सिंघल, श्री वीरेन्द्र पारीक,श्री जयदेव शर्मा, श्रीमती राधा गुप्ता आदि ने अपने अवसरानुकूल गायन एवं काव्य पाठ से समां बांध दिया जिससे उपस्थित जन भाव विभोर हो गए।
चैप्टर के अध्यक्ष श्री रविशंकर शर्मा ने आयोजन में बडी संख्या में उपस्थित सभी सदस्यों और उनके परिजनों को होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उन्हें कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा चैप्टर द्वारा अब नियमित रूप से विविध उपयोगी कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
सचिव श्री देवीसिंह नरुका ने अतिथियों, सदस्यों और उनके परिजनों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम का संचालन किया।
समारोह प्रीतिभोज के साथ सम्पन्न हुआ।
Add Comment