Site icon

मेट्रो में भर्ती शुरु

जयपुर मेट्रो के लिए 472 में से 400 पदों के लिए सोमवार से भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन ऑनलाइन होंगे। भर्ती की तैयारी करीब एक साल से चल रही थी। शेष पद डेपुटेशन से भरे जाएंगे। जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के सीएमडी एन.सी. गोयल ने बताया कि इन पदों में 65 स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर, 102 पद जूनियर इंजीनियर, 50 कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट तथा 183 पद मेंटेनर के होंगे। इनमें स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर के पदों के लिए लिखित परीक्षा 9 दिसंबर और शेष पदों के लिए 23 दिसंबर को होगी। 31 दिसंबर तक परिणाम घोषित किए जा सकते हैं। जनवरी 2013 से चयनितों के लिए 4 से 6 माह की ट्रेनिंग शुरू की जाएगी। लिखित परीक्षा के लिए जयपुर, अलवर, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, झुंझुनूं, जोधपुर, सीकर व उदयपुर में परीक्षा केंद्र होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। विकलांगों तथा एससी व एसटी के लिए आवेदन फीस 200 रुपए, नॉन क्रीमी लेयर ओबीसी, बीसी, एसबीसी आवेदकों के लिए 300 रुपए तथा अन्य आवेदकों के लिए 400 रुपए फीस होगी। राज्य के बाहर के आवेदक केवल सामान्य पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। इनके अलावा 30 रुपए बैंक चार्ज अलग से देना होगा।


Exit mobile version