माउण्टेन रोड पर ब्रह्मपुरी में नहर के ऊपर स्थित है दक्षिणमुखी दाहिनी सूंड वाले गणेश जी का मंदिर। यहां हर बुधवार मेला लगता है। मंदिर के पुजारी जय शर्मा के अनुसार यह निज मंदिर 175 वर्ष पुराना है और गढगणेश मंदिर के ठीक नीचे तहटती में स्थित है। मंदिर की स्थापना बाबा हरिशंकर और व्यास रामचंद्रजी द्वारा की गई थी। पुरातन नागर शैली में बने इस मंदिर में गणेशजी की साढे पांच फीट ऊंची मूर्ति है जिसमें प्रच्छन्न रूप से रिद्धी सिद्धि, माला और अस्त्र शस्त्र धारण किए गए हैं।
यह मूर्ति मुम्बई के सिद्धि विनायक मंदिर की प्रतिमा की प्रतिकृति है। मंदिर के बायीं ओर ओण्डा भैरव का मंदिर भी है।
आशीष मिश्रा
09928651043
पिंकसिटी डाट कॉम
नेटप्रो इंडिया
Add Comment