Press Release

राजस्थान जन मंच पक्षी चिकित्सालय, मालवीय नगर

पताः 13-A, प्राकृत भारती अकादमी, सैंट एंसलम स्कूल के पास, मालवीय नगर, जयपुर-17

जयपुर में गर्मी ने अपने रुप दिखाने प्रारंभ कर दिये है। जयपुर में रहने वालो के साथ-साथ पशु-पक्षियों के लिए भी इस मौसम ने समस्या बडा दी है। ऐसे समय में राजस्थान जन मंच पक्षी चिकित्सालय, मालवीय नगर आपनी पूरी निष्ठा के साथ लावरिस, दुर्घटनाग्रस्त, घायल व बीमार परिंदों की सेवा कार्यों में लगा है। यहाँ पक्षियों के लिए चिकित्सा, भोजन, आवास सहित समस्त सुविधाएँ निःशुल्क प्रदान की जा रही हैं।

राजस्थान जन मंच पक्षी चिकित्सालय व पिंकसिटी.कॉम का सभी पाठकों सें निवेदन हैं कि कभी भी कोई घायल या बिमार पक्षी मिलते ही उसे पक्षी चिकित्सालय में पहुँचाकर उसकी प्राण रक्षा करें अथवा श्रम दान एवं समय दान के स्वयं सेवक के रूप में पधारकर सहभागी बनें। यदि हो सके तो अपने घरों के बाहर या छतों पर पक्षियों के लिये पानी की व्यवस्था करें।

अधिक जानकारी व हेतु –

संस्थापक – 9772255655

हैल्पलाइन नं. 723005580 / 801/ 802/ 803/ 804/ 805

पर संपर्क करे।

E-mail: rajasthanjanmanch@gmail.com /birdhospital01@gmail.com

Facebook | YouTube | Google पर सर्च करें

Bird Hospital Jaipur

WhatsApp No: 7230055800

डोनेशन देकर सहयोग प्रदान करें

चैक अथवा डी.डी. “राजस्थान जन मंच ट्रस्ट” के नाम से पक्षी चिकित्सालय के पते पर भेजें अथवा स्वयं पधारें। डोनेशन की रसीद व आयकर छूट प्रमाण पत्र डाक द्वारा या स्वयं प्राप्त करें। डोनेशन आयकर की धारा 80G के अंतर्गत कर मुक्त है।

सीधे अकाउन्ट में डोनेशन प्रदान कर उसका विवरण भेजने का कष्ट करें।

Account Name : Rajasthan Jan Manch Trust
A/c No: 30794177345
Bank: State Bank Of India,
Branch: Triveni Nagar, Jaipur
IFSC: SBIN0015335

Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading