Site icon

मजदूर की गई जान

मालिक की लापरवाही के कारण समय पर इलाज नहीं मिलने से एक मजदूर को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस संबंध में मालिक और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ है। मालवीय नगर में एक निर्माणाधीन हॉस्पिटल में मजदूर की मौत से नाराज परिजनों ने जयपुरिया हॉस्पिटल के  बाहर हंगामा कर दिया। गौरतलब है कि रविवार को दोपहर बाद करीब 3 बजे जवाहर सर्किल के पास बन रहे एक हॉस्पिटल में 22 वर्षीय दीपचंद बैरवा की काम के दौरान ऊपर से गिरने की वजह से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि दीपचंद हादसे का शिकार तीन बजे हुए था बावजूद इसके उसे हॉस्पिटल रात 12 बजे लाया गया।  इस दौरान परिजनों को भी सूचना नहीं दी गई।


Exit mobile version