मीडिया

राजस्थान विश्वविद्यालय वर्तमान शैक्षणिक सत्र में अपने किसी भी छात्र कि किसी दुर्घटना या आपदा मैं घायल होने की स्थिति में उसे पचास हजार की राशि चिकित्सकीय उपचार के लिए उपलब्ध करवाएगा

राजस्थान विश्वविद्यालय वर्तमान शैक्षणिक सत्र में अपने किसी भी छात्र कि किसी दुर्घटना या आपदा मैं घायल होने की स्थिति में उसे पचास हजार की राशि चिकित्सकीय उपचार के लिए उपलब्ध करवाएगा, यदि दुर्घटना उपरांत उपचार या उपचार से पूर्व छात्र की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में उसके परिजनों को छ लाख पचास हजार की राशि सहायता के रूप मे राजस्थान विश्वविद्यालय इस वष॔ प्रदान करेगा

राजस्थान विश्वविद्यालय के महाराजा, महारानी, कॉमर्स वह राजस्थान कॉलेज सहित दोनों लॉ कॉलेजों एवं विश्वविद्यालय के 37 पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट में पढ़ने वाले कुल 28000 विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा

पूरे भारतवर्ष में राजस्थान विश्वविद्यालय मे सर्व प्रथम लागू की गई इस योजना के तहत अब तक विश्वविद्यालय अपने घायल व दुर्घटना में मृत छात्रों के परिजनों को एक करोड़ से अधिक की राशि उपलब्ध करवा चुका है

राजस्थान विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ भूपेंद्र सिंह शेखावत द्वारा राज्य में तेजी से बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं व अन्य घटनाओं मैं अपने परिवारों के लाडले वह निर्दोष युवाओं की मृत्यु एवं गंभीर रूप से घायल होने के भयावह आंकड़े को दृष्टिगत रखते हुए अपने एक व्यापक अध्ययन के बाद पूरे देश में अभिनव रूप से तैयार की गई छात्र दुर्घटना सहायता योजना के आधार पर यह सहायता विश्वविद्यालय के पीड़ित छात्रों को उपलब्ध करवाई जा रही है राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजीव जैन के निर्देशन पर आज रजिस्ट्रार श्री कजोड़ मल ने इस संबंध में यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के साथ हुए इस सत्र के समझौते पर हस्ताक्षर किए यदि आपका कोई रिश्तेदार परिचित या अन्य जानकार जो राजस्थान विश्वविद्यालय या ऊपर वर्णित कॉलेजों में पढ़ रहा है और यदि वह किसी दुर्घटना या संकट का शिकार होता है तो वर्णित सहायता के लिए तुरंत विश्व विद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता या विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय फोन0141- 2708 614 या 9413343291 इसकी सूचना दें सकते हैं

About the author

Pinkcity.com

Our company deals with "Managing Reputations." We develop and research on Online Communication systems to understand and support clients, as well as try to influence their opinion and behavior. We own, several websites, which includes:
Travel Portals: Jaipur.org, Pinkcity.com, RajasthanPlus.com and much more
Oline Visitor's Tracking and Communication System: Chatwoo.com
Hosting Review and Recommender Systems: SiteGeek.com
Technology Magazines: Ananova.com
Hosting Services: Cpwebhosting.com
We offer our services, to businesses and voluntary organizations.
Our core skills are in developing and maintaining goodwill and understanding between an organization and its public. We also conduct research to find out the concerns and expectations of an organization's stakeholders.

%d bloggers like this: