बुधवार का दिन जयपुर के लिए शांतिपूर्ण नहीं कहा जाएगा। एक ओर ज्वैलरी कारोबारी सांसद के घर के बाहर धरना दे रहे थे तो दूसरी ओर मालवीय नगर बंद था। गैस एजेंसी में घुसकर चाकुओं से हमला किए जाने व रकम लूटने की घटना के बाद बुधवार को मालवीय नगर का सारा बाजार बंद रहा। नाराज व्यापारियों ने अपेक्स सर्किल (मालवीय नगर) से लेकर बालाजी मोड़ तक जाम भी लगाया। जिसकी वजह से दो घंटे तक ट्रैफिक बाधित रहा। साथ ही राजस्थान एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फैडरेशन के नेतृत्व में तीनों तेल कंपनियों की सभी एजेंसियों पर ताले जड़े रहे। बंद के दौरान न तो उपभोक्ताओं को रसोई गैस सप्लाई की गई और न ही कंपनियों की ओर से एजेंसियों को सिलेंडरों की डिलीवरी दी गई। इस बीच मालवीय नगर में भी व्यापारिक बंद रहा। गैस एजेंसियों के बंद के दौरान उपभोक्ताओं को नियमित सप्लाई नहीं की गई। एजेंसियों के गोदामों से सिलेंडर बाहर नहीं निकले। फैडरेशन के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने बताया कि अपराधियों को अभी तक नहीं पकड़े जाने से सभी एजेंसी संचालकों में भय व्याप्त है। जब तक अपराधियों को नहीं पकड़ा जाएगा, वे विरोध जताते रहेंगे। उल्लेखनीय है कि सोमवार देर शाम मालवीय नगर स्थित ओम गैस सर्विस पर कुछ हमलावरों ने एजेंसी मालिक ओमप्रकाश मित्तल के बेटे गोविंद मित्तल पर चाकुओं से हमला कर दिया। इसके बाद वे एजेंसी पर दिन भर में कलेक्ट किए गए 4 से 5 लाख लेकर भाग गए।