पोस्ट ऑफिस फिर आबाद
एक बार फिर शहर के पोस्ट ऑफिसों में भीड़ दिखने लगी है। जी नहीं, ये संचार की क्रांति के युग में डाक टिकट खरीदने वाली भीड़ नहीं है बल्कि अपनी जमा पूंजी पर अधिक ब्याज पाने की हसरत रखने वाली भीड़ है। वित्त मंत्रालय ने विभिन्न अल्प बचत योजनाओं पर ब्याज दर में वृद्धि की है। ब्याज दर बढऩे से अल्पबचत योजनाओं में निवेश बढ़ेगा। पीपीएफ स्कीम पर आठ दशमलव 8 प्रतिशत से बढ़ाकर ब्याज दर आठ दशमलव आठ प्रतिशत कर दी गई है। इसी तरह दस वर्षीय राष्ट्रीय बचत पत्र एनएससी पर भी आठ दशमलव सात प्रतिशत से बढाकर याज दर आठ दशमलव नौ कर दी गई है। पांच वर्षीय एनएससी, एमआईएस, एससीएसएस पर भी इस दर से याज बढ़ाया गया है। बढ़ी दरें एक अप्रैल से लागू हो गई हैं। इसी कारण एक बार फिर लोगों पोस्ट ऑफिसों में अपनी बचत जमा कराने में रुचि दिखा रहे हैं।
Add Comment