राजस्थान सरकार ने अफसरों के पिफर से तबादले किए हैं। शनिवार को डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल से जारी तबादला सूची में
16आरएएस अफसरों के नाम हैं। इनमें सुनीता मीणा को देवस्थान विभाग में अस्टिटेंट कमिश्नर लगाया गया है। बाकी सभी को जयपुर के अलावा अन्य जिलों में पोस्टिंग मिली है। इन सोलह अधिकारियो में से अधिकांश की यह पहली फील्ड पोस्टिंग होगी। ये सभी अभी तक ट्रेनिंग पर चल रहे थे।