आईपीएल का सीजन 5 आ गया है। 4 अप्रेल से आईपीएल शुरु हो रहे हैं। जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के विभिन्न टीमों से आठ मैच खेले जाएंगे। जिसमें पहला मैच 6 अप्रेल को किंग्स इलेवन पंजाब के साथ होगा। सवाई मानसिंह स्टेडियम पर अगले महीने होने वाले आईपीएल-5 मैचों के दौरान मुख्य मैदान नए रूप में नजर आएगा। चीफ पिच क्यूरेटर तापोष चटर्जी ने बताया कि मैदान के लिए तीन-चार डिजाइन तैयार किए जा रहे हैं और इन पर अंतिम फैसला एक-दो दिन में कर लिया जाएगा। दो या तीन अप्रैल को मैदान पर डिजाइन बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मैचों के लिए पिच तैयारी पूरी हो चुकी है। यहां होने वाले आठ मुकाबलों के लिए कुल चार विकेट तैयार किए गए हैं। बीसीसीआई ने इस बार स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि क्यूरेटर के दिशा-निर्देश के अनुसार ही विकेट तैयार होंगे।* *आईपीएल-5 के जयपुर में होने वाले मैचों की टिकट बिक्री बुधवार से यहां एसएमएस स्टेडियम में शुरू हो गई। राजस्थान रॉयल्स के सीईओ प्रभु अय्यर ने बताया कि स्टेडियम के ईस्ट, वेस्ट तथा नॉर्थ गेट पर काउंटर लगाए गए हैं। काउंटर पर जनरल टिकटों की बिक्री होगी। दो से अधिक टिकट खरीदने वाले शुरुआती 10 ग्राहकों को रॉयल्स टीम की कैप दी जाएगी। रघु ने बताया कि हॉस्पिटेलिटी टिकटों की बिक्री भी जारी है और ई-मेल द्वारा इनको बुक कराया जा सकता है। इंटरनेट पर टिकट बिक्री पहले ही शुरू कर दी गई थी।