पंजाब की आग जयपुर तक पहुंच रही है। बलवंत सिंह की फांसी को लेकर यहां गुलाबी नगर में भी गहमागहमी है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंतसिंह की हत्या के मामले में आरोपी बलवंत सिंह को फांसी दिए जाने के मामले में जयपुर के सिख समाज में भी हलचल शुरू हो गई है। सिख समाज ने फांसी का विरोध करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में बुधवार को राजापार्क गुरुद्वारा में सिख समाज की आपात बैठक बुलाई गई। दो घंटे चली बैठक में बड़ी संख्या में समाज बंधु शामिल हुए। बैठक में फांसी के निर्णय का विरोध करने पर चर्चा हुई। साथ ही गुरुवार को एक बार फिर सामूहिक बैठक बुलाई गई है। इसके बाद शहर भर में सिख समाज द्वारा महारैली निकाली जाएगी। गौरतलब है कि बलवंत सिंह राजोआणा की फांसी की सजा पर रोक लगाने से पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया है। इस सिलसिले में कोर्ट ने तरनतारन की खालड़ा मिशन कमेटी द्वारा दायर की गई याचिका को खारिज कर दिया है।