व्यापारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया कि राज्य बजट में उन्होंने कंपोजिशन स्कीम में रियायतें प्रदान की हैं। इससे पूर्व राजस्थान सर्राफा संघ के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, उप मंत्री सतीश खाटूवाला और सहमंत्री मुकेश सोगानी की अगुवाई में संगठन का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट से मिला तथा ज्ञापन दिया। पायलट ने व्यापारियों की समस्याओं को वित्त मंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। शुल्क बढ़ोतरी के विरोध में देश के कई हिस्सों में बुलियन और ज्वैलरी मार्केट मंगलवार को भी बंद रहे।