Site icon

बोर्ड परीक्षाएं शुरू, थानों से परीक्षा केंद्र पहुंचे पेपर

बोर्ड परीक्षाएं शुरू, थानों से परीक्षा केंद्र पहुंचे पेपर बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गईं। यहां जयपुर में हजारों बच्चों ने बारहवीं की परीक्षा दी। अनिवार्य इंग्लिश के इम्तिहान के साथ परीक्षा शुरू हुई। हालांकि इंग्लिश राजस्थान बोर्ड के स्टूडेंट्‌स की हमेशा समस्या रहती है फिर भी स्टूडेंट्‌स का कहना था कि पेपर ज्यादा मुश्किल नहीं था। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा बारह के लिए जयपुर जिले में करीब ब्क्भ् परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बारहवीं की परीक्षा के लिए जिले में एक लाख सात सौ उन्यासी परीक्षार्थियों ने आवेदन किया जिसमें से करीब अठ्‌यानवे प्रतिशत परिक्षार्थी मौजूद रहे। परीक्षा के प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्र के नजदीक थाने में रखे गए थे जिन्हें आज ही पुलिस सुरक्षा में सवेरे परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाया गया। परीक्षा में नकल रोकने के लिए भी व्यापक बंदोबस्त किए गए।


Exit mobile version