योजना आयोग ने राजस्थान की अगली वार्षिक योजना को मंजूरी देते हुए ऊर्जा और जल संरक्षण के कामकाज पर संतोष् व्यक्त किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलुवालिया से मुलाकात की। उन्होंने योजना आयोग के अधिकारियों के साथ राद्गय की वार्षिक योजना पर मशविरा किया। आयोग ने अगले वित्त वर्ष् के लिए तैंतीस हजार पांच सौ करोड़ रुपए की योजना को मंजूरी दे दी।