Site icon

गहलोत की मोंटेक सिंह से मुलाकात

योजना आयोग ने राजस्थान की अगली वार्षिक योजना को मंजूरी देते हुए ऊर्जा और जल संरक्षण के कामकाज पर संतोष् व्यक्त किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलुवालिया से मुलाकात की। उन्होंने योजना आयोग के अधिकारियों के साथ राद्गय की वार्षिक योजना पर मशविरा किया। आयोग ने अगले वित्त  वर्ष् के लिए तैंतीस हजार पांच सौ करोड़ रुपए की योजना को मंजूरी दे दी।


Exit mobile version