Site icon

रोडवेज में ड्राइवरों का हंगामा

बार बार विज्ञापनों के जरिए बताया जाता है कि रक्‍तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती। आप आराम से अपना काम कर सकते हैं। लेकिन लगता है यह विज्ञापन रोडवेज कर्मचारियो के समझ नहीं आता। यही कारण रहा कि तीन दिन की छ़ट्टी के लालच में कर्मचारी ब्‍लड डोनेशन करने जयपुर आ पहुंचे। लेकिन जब एक ही दिन की छुट्टी मिलने का पता चला तो बवाल हो गया। रोडवेज मुख्यालय में हुए ब्‍लड डोनेशन कैम्प में हंगामा हो गया। लड डोनेट करने के लिए पूरव् प्रदेश से ड्राइवर कंडेक्टर आए थे। अब तक उन्हें ब्‍लड डोनेशन करने पर तीन दिन का अवकाश मिलता रहा है, लेकिन इस बार एक ही दिन का अवकाश दिए जाने की सूचना मिलने पर वे नाराज हो गए और उन्होंने जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि कमजोरी की हालत में वे बस कैसे चलाएंगे?


Exit mobile version