Site icon

मेयर सांसद जंग

नगर निगम की इस हफ्ते होने वाली साधारण सभा की बैठक को सांसद महेश जोशी ने टलवा दिया। यह कह कर कि मुझसे बैठक की अनुमति नहीं नहीं ली गई।  ज्‍योति खंडेलवाल को मेयर का टिकट दिलाने के लिए जोशी को भले ही झगड़ा करना पड़ा हो लेकिन अब दोंनों के बीच दरार बढ़ रही है। शहर सांसद महेश जोशी के विरोध के बाद नगर निगम की साधारण सभा तो आगे खिसक गई लेकिन इस पूरे मामले ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया। विवाद भी ऐसा जिसमें कांग्रेस की मेयर और सांसद एक दूसरे को झूठा साबित करने में लगे है। मेयर ज्‍योति खण्डेलवाल शहर सांसद से बैठक आहूत करने की मौखिक अनुमति लेने की बात कह रही है तो जोशी इससे इनकार कर रहे हैं।


Exit mobile version