Site icon

जयपुर में उमडा स्‍टूडेंटस का हुजूम

रविवार का दिन अब अधिकांशतः बड़ी परीक्षाओ में ही बीतता है। इस रविवार भी शहर भर स्टूडेंट्‌स की भरमार दिखी। कारण था एआईट्रिलई का एग्जाम। एआईट्रिपलई की दूसरी पारी की एक परीक्षा जयपुर के भी एक केन्द्र पर आयोजित कराई गई। बी आर्कीटेक्चरबी प्लानिंग पेपर के लिए जयपुर का आईआईएस स्कूल परीक्षा केन्द्र बनाया गया। यहां करीब सात सौ स्टूडेंट्‌स ने परीक्षा दी। पेपर को लेकर तो स्टूडेंट्‌स ने छोटीमोटी शिकायत की। आरोप था कि मौसम के अनुसार कोई भी व्यवस्था परीक्षा को देखते हुए नहीं की गई। रव्लवे स्टेशन और बस स्टेण्डों पर भी स्टूडेंट्‌स व उनके साथ आए पेरव्न्ट्‌स की भीड़ रही।


Exit mobile version