राजधानी में जेसीटीएसएल की नई मिनी बसों का शुभारंभ सोमवार से हुआ। रोडवेज सीएमडी मंजीत सिंह और जेसीटीएसएल के एमडी राजन विशाल ने बसों का लोकार्पण किया। पहले चरण में रव्लवे स्टेशन से गलता गेट तक २० बसों का संचालन किया गया है। काफी समय से जयपुर में मिनी बसों की जरूरत महसूस की जा रही थी। हालांकि पिछले दिनों शहर को नई लो फ्लोर बसें और एसी बसें भी मिली लेकिन खासकर की परकोटा क्षेत्र व उससे सटे हुए क्षेत्र एमआई रोड पर हैवी ट्रेफिक को देखते हुए मिनी बसों की मांग की जा रही थी। जिसे देखते हुए जेसीटीएल ने नई २० मिनी बसें शुरू की हैं। यह बसें रव्लवे स्टेशन से गलता तक चलेंगी। हर पांच मिनट में बस सेवा मिलेगी। जल्द शुरू होगा जीपीआरएस सिस्टम जयपुर की बसे अब हाईटेक सिस्टम से अपडेट होंगी । इन बसों में जीपीएस सिस्टम से कंट्रोल रहेगा। रोडवेज की बसों में ग्लोबल पॉजिशनिंग सिस्टम यानी जीपीएस लगाने की शुरुआत १५ अप्रैल से होगी। रोडवेज सीएमडी मंजीत सिंह के अनुसार इसी के साथ ३० बस स्टैण्ड पर पैसेंजर इन्फोर्मेशन सिस्टम भी लगा दिए जाएंगे। इससे यात्री अपनी बस की लोकेशन पता कर सकेंगे। साथ ही उन्हें अपने गंतव्य तक जाने में देरी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। इससे रोडवेज के ड्राइवर कंडटरों को बस को रास्ते में खड़ा कर देने जैसी शिकायतों को दूर किया जा सकेगा। रोडवेज सीएमडी के मुताबिक फिलहाल इसका ट्रायल चल रहा है। ३० अप्रैल तक इस काम को अंजाम दे दिया जाएगा।
Add Comment