यात्री किराए में बढोतरी की घोषणा से अपने पहले ही बजट में दिनेश त्रिवेदी की रेल पटरी से उतरती नजर आ रही है। खुद उनकी पार्टी की ममता बनर्जी उन पर यात्री कराए का इजाफा वापस लेने का दबाव बना रही हैं। रेलमंत्री ने आसपास केञ् कस्बों और शहरों से ट्रेन केञ् जरिए जयपुर आकर काम करने वालों पर दो पैसे प्रति किलोमीटर का भार बढ़ाया ,जबकि एタसप्रेस ट्रेन में तीन पैसे, स्लीपर में पांच पैसे,एसी थर्ड में दस,सकेंञ्ड एसी में क्भ् और फर्स्ट एसी में फ् पैसे प्रति किलोमीटर किराए में बढ़ोतरी की गई है। बात राजस्थान की करें तो रेल मंत्री ने प्रदेश को क्भ् एタसप्रेस और भ् पैसेंजर गाडिय़ों का तोहफा दिया है इनमें कोयबूटर बीकानेर साप्ताहिक, अहमदाबाद अजमेर डेली, अजमेर हरिजयपुर अजमेर और जोधपुर रूञ्ट को हाई स्पीड कॉरीडोर बनाने की घोषणा की गई। इस कॉरीडोर में हाई स्पीड ट्रेनें चलाई जाएंगी। जयपुर दिल्ली केञ् बीच डबल डेकर टे्रनें चलेंगी। भरतपुर में सुरक्षा सेंटर खोला जाएगा। राजस्थान केञ् लिए सबसे बड़ा तोहफा हाई स्पीड कॉरीडोर को ही कहा जाएगा। यह कॉरीडोर भविष्य में बुलेट ट्रेनों का रास्ता खोलेगा।