फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने जयपुर के आईपीएल मैच के दौरान एसएमएस स्टेडियम में धूम्रपान करने का अपराध स्वीकार कर लिया है। शाहरूख खान की ओर से उनके वकील ने महानगर की अधीनस्थ अदालत में जुर्म कबूला। शाहरूख के वकील ने अदालत से जुर्माना राशि अदा करने का आग्रह किया और शाहरूख की अदालत में व्यक्तिगत पेशी से छूट चाही। लेकिन परिवादी आनंद सिंह राठौड़ के वकील ने इसका विरोध किया। परिवादी के वकील ने कहा कि कानून सबके लिए समान है, शाहरूख ने अपराध किया है और नियमानुसार शाहरूख खान को अदालत में उपस्थित होकर जुर्माना भुगतान करना चाहिए। अदालत ने दोनों पक्षों को सुनकर प्रार्थना पत्रों पर बहस के लिए मामले की सुनवाई 21 जून को तय की। गौरतलब है कि शाहरुख की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रायल्स के बीच आठ अप्रैल को एसएमएस स्टेडियम में क्रिकेट मैच हुआ था। इस मैच के दौरान शाहरुख धूम्रपान करते हुए नजर आए थे। स्मोक करते हुए शाहरुख के कई फोटो एवं समाचार अखबारों और टीवी चैनल्स में दिखे थे। इस मामले में पुलिस ने आरसीए पर 100 रुपए का जुर्माना भी लगाया था, लेकिन शाहरुख पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।